मासूम बच्चे की हत्या में पिता की भूमिका सन्दिग्ध, फरार पिता को तलाश रही पुलिस

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़: जिले के अंतू थाना इलाके के चौबेपुर गांव में बीते रविवार को सात साल के बालक यश की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की शक की सुई अब बच्चे के पिता की तरफ घूम गई है। वहीं घर से फरार होकर पिता ने पुलिस के शक को और गहरा दिया है। फिलहाल पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। यश की हत्या के बाद शुरुआत में ग्रामीणों को उसकी मां पर शक था। बच्चे का शव मिलने के बाद माता पिता एकदूसरे पर आरोप लगाते रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद मां और पिता दोनों से अलग-अलग पूछताछ भी की। इस दौरान पिता की भूमिका संदिग्ध लगने पर पुलिस उस पर निगरानी रखे हुए थी अंतिम संस्कार तक पिता के साथ मौजूद रही। रात को जब पिता घर में सोने गया, तब भी पुलिस बाहर मौजूद थी। लेकिन उसने मौका पाते ही घर के पीछे से फरार हो गया। सुबह पुलिस टीमों ने उसकी तलाश शुरू की और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी। पिता की हरकतों व फरार होने से ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा है। घटना के बाबत सहायक पुलिस अधीक्षक ( सीओ सिटी ) प्रशांत राज ने बताया कि मृतक की मां के साथ ही पिता और अन्य परिजनों से भी घटना के बाद पूछताछ की गई थी। हर पहलुओं का बारीकी से जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के बाद पिता को पूछताछ के लिए दोबारा लाना था, लेकिन वह रात में घर से भाग निकला। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं।






