चुनाव में हार के डर से भाजपा सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम कम किया : अजय राय
वाराणसी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को कहा कि एलपीजी सिलेंडरों का दाम घटाना भाजपा का 2024 के लिए चुनावी स्टंट है,सरकार ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव और इस वर्ष होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में हार के डर से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम करने का फैसला लिया है। भाजपा हर मुद्दे पर सियासत करती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश महंगाई से परेशान है। कोई भी चीज ऐसी नहीं जो सस्ती हो, चाहे वह खाने की सब्जियां हो, चाहे वह तेल-तिलहन हो, चाहे अनाज हो सबके दाम आसमान पर है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर वर्ष 2014 में कांग्रेस सरकार प्रति सिलेंडर 400 रूपये में देती थी, साढ़े 9 साल में आज गैस सिलेंडर 1200 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया।
उन्होंने कहा कि अब जब लोकसभा के चुनाव में छह महीने बचे है और चार से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले है। भाजपा सरकार को डर है कि यदि गैस सिलेंडर के दाम कम नहीं करेंगे तो हार जायेंगे, इस डर से गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए है। एक सवाल के जबाब में अजय राय ने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है।