हाथरस में बेखौफ कार सवारों ने युवक का किया अपहरण, इलाके में मचा हड़कंप
इंडस्ट्रियल एरिया से बाइक सवार युवक को जबरन उठाया, मौके से जूता और बाइक बरामद

जन एक्सप्रेस/हाथरस|हाथरस जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर लिया गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में कार सवार बदमाशों ने बाइक से जा रहे एक युवक को जबरन गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक घर से किसी कार्य के लिए इंडस्ट्रियल एरिया गया था। इसी दौरान कार सवार लोगों ने उसे रोककर जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से युवक की बाइक और जूता बरामद हुआ।
अपहरण की गंभीर सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी, एसओजी टीम और तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द युवक को सकुशल बरामद किया जा सके।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही इस सनसनीखेज अपहरण का खुलासा किया जाएगा। वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है।






