25 वर्ष पुरानी सब्जी मंडी के पहले दिन हुई जमकर खरीदारी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। विकासखंड रामनगर अंतर्गत गनेशपुर की बीते 25 वर्षों से उजड़ी बाजार फिर से सजने लगी है। यहां बुधवार को सुबह से शाम तक सब्जी मंडी जैसा नजारा बना रहा। दिन में 11 बजे के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने पहुंचकर दुकानदारों से जमकर सब्जी खरीदी। जिससे बाजार में पूरे दिन चहल कदमी बनी रही। बता दें कि बीते 25 वर्ष पहले गनेशपुर में लगने वाली प्रसिद्ध बाजार गांव की सीमा से जुड़े बड़नपुर गांव में लगने लगी थी। लेकिन यहां पूर्व से ही लकड़ी की एक बड़ी मंडी स्थापित है। जिसके चलते इसकी मुख्य सड़क पर भारी वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन बना रहता है। जिससे यहां सब्जी खरीदने आने वाले छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं व बुजुर्ग को समस्या का सामना करना पड़ता है। इनसे एक चूक होने पर किसी दुर्घटना का भी सामना करना पड़ता है।
मंडी की स्वच्छता आकर्षण का केंद्र
गनेशपुर गांव में पूर्व की भांति सब्जी मंडी प्रसिद्ध रामलीला मैदान में लगाई गई। जहां की साफ सफाई व्यवस्था ने खरीददारों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जिसको लेकर लोगों ने प्रशंसा की है। सब्जी मंडी में पहले दिन तरह-तरह की सब्जियां लोगों ने खूब खरीदी। लोगों को खरीदारी में जहां टमाटर ने रुलाया है। तो वही हरी सब्जियों के दामों ने आम आदमी को राहत दी है। पहले दिन सब्जी मंडी लगाने के संबंध में सहयोगियों में निवर्तमान ग्राम प्रधान दीपू अवस्थी, वर्तमान ग्राम प्रधान शिव कुमार जयसवाल, शुभम गुप्ता, बिर्धी चंद जैन, कुलदीप गुप्ता शुभम गुप्ता, पूर्व प्रधान दीपचंद्र, व रियाज सलमानी ने बढ़-चढ़कर अपना-अपना सहयोग दिया।






