समाजवादी पार्टी की महिला नेताओं के खिलाफ एफआईआर

जन एक्सप्रेस लखनऊ:समाजवादी पार्टी की छह महिला नेताओं समेत 25 अज्ञात महिला नेताओं के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ 6 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन के बाद की गई। एसपी नेताओं ने इस धरने के दौरान रेखा गुप्ता के खिलाफ विरोध जताया था, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘टोटी चोर’ कहा था। इसके विरोध में एसपी महिला नेताओं ने प्रदर्शन किया था, जो बाद में एफआईआर का कारण बना।
एफआईआर में नामजद महिला नेताओं की पहचान, रास्ते में धरने पर बैठने को लेकर दर्ज हुई रिपोर्ट
एफआईआर में जिन समाजवादी पार्टी की महिला नेताओं का नाम लिया गया है, उनमें पायल किन्नर, जूही सिंह, सुमैया राणा, बीना रावत, सुमन यादव और वंदना चतुर्वेदी शामिल हैं। इस धरने की शुरुआत जीपीओ पर हुई थी, उसके बाद जब विरोध खत्म किया गया, तो महिला नेताओं ने सपा कार्यालय की तरफ रुख किया। रास्ते में राजभवन के गेट नंबर 2 पर धरने पर बैठने के कारण यह विवाद और बढ़ गया, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
धरने के दौरान गहमागहमी, पुलिस और प्रशासन ने संभाली स्थिति
धरने के दौरान गहमागहमी भी देखने को मिली, और पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कदम उठाए। धरना खत्म करने के बाद महिला नेताओं के द्वारा किया गया यह कदम कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया, और अब इसके परिणामस्वरूप एफआईआर दर्ज की गई है।