उत्तर प्रदेश
दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग…
अमरोहा: जनपद के सैदनगली कस्बे में शॉर्ट सर्किट के चलते लिहाफ, गद्दे, दरी और चादर की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते अपने भयानक रूप ले लिया। दुकानदार ने पास पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आप पर काबू पाया।
कस्बा सैद नंगली निवासी सुधीर की डाकखाने के निकट लिहाफ, गद्दे, चादर व दरी की दुकान है। शुक्रवार रात किसी समय शार्ट सर्किट से दुकान में अचानक आग लग गई। शनिवार तड़के तीन बजे जब पड़ोसियों ने धुआं उठता देखा।
आग की लपटे दुकान के बाहर निकल रही थी। पड़ोसियों ने दुकान स्वामी को घर जाकर जगाया। जैसे ही दुकान स्वामी अपनी दुकान पर पहुंचा तो वह आग उठती लपटों को देख बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि समरसेबल चलाकरआग पर पानी डालकर काबू पाया गया। पीड़ित ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।