कपड़े की दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ताखा पूरब गांव में एक कपड़े की दुकान में तेज धमाका होने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से दुकान के अंदर रखा रेडीमेड कपड़ा जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुकान के पीछे रोशनदान तोड़कर किसी ने दुश्मनी के कारण आग लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर गुहार लगाया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
क्षेत्र के ताखा पूरब गांव में पवन मौर्या की रेडीमेड कपड़ा की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के कारण दुकान के ब्लास्ट से छत गिर गया। तेज धमाका की आवाज सुनने के बाद लोग मौके पर पहुंचे घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में लगभग तीन लाख का नुक़सान बताया जा रहा है।पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुकान के पीछे रोशनदान को तोड़कर किसी ने दुश्मनी के कारण आग लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर गुहार लगाया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।






