भारत-यूएई CEPA की पहली संयुक्त समिति की बैठक
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी अल जायोदी के साथ भारत-यूएई सीईपीए की पहली संयुक्त समिति की बैठक की। रुपये-दिरहम व्यापार पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों देशों ने इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण प्रगति की है। यूएई का केंद्रीय बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक दोनों संपर्क में हैं। मुझे बहुत जल्द एक अच्छा परिणाम दिखाई दे रहा है।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संयुक्त समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने मिलकर यह तय किया है कि अब हमें अधिक महत्वाकांक्षी होना चाहिए। इसलिए वर्ष 2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब डॉलर तक ले जाने के पिछले लक्ष्य के बजाय अब हम गैर-पेट्रोलियम कारोबार को ही 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचाना चाहेंगे। इस तरह सात साल में गैर-पेट्रोलियम कारोबार को दोगुने से भी अधिक करने का इरादा है।