अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेश

अंतिम संस्कार में शामिल होने आए पांच युवक घाघरा नदी में डूबे

जन एक्सप्रेस/अम्बेडकरनगर : जनपद के टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डुहिया स्थित महादेवा घाट पर शनिवार को दोपहर घाघरा नदी में नहाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने आए पांच युवक नदी की धारा में बह गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय नाविकों की तत्परता से दो युवकों को सकुशल बचा लिया गया, जबकि तीसरे को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लापता हुए दो सगे जुड़वां भाइयों में से एक का शव करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के कश्मिरिया मोहल्ला निवासी अजय, विजय, अभिषेक, बृजेश और बब्बी रामनवल नामक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में भाग लेने महादेवा घाट पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के बाद सभी युवक नाव के माध्यम से नदी के बीच स्थित रेतीले टापू पर पहुंचे और वहां नहाने लगे। नहाते समय वे अचानक नदी की गहराई में चले गए और देखते ही देखते सभी पांच युवक डूबने लगे।
स्थानीय नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए बृजेश और बब्बी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं अभिषेक पुत्र अर्जुन को बाहर निकालकर टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजय पुत्र चन्द्रशेखर का शव बरामद कर लिया गया। जबकि उसका जुड़वां भाई विजय अब भी लापता है। उसकी तलाश के लिए नदी में सघन खोजबीन जारी है।
घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लापता युवक की तलाश में गोताखोरों की मदद ली जा रही है। यह हृदयविदारक हादसा पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button