सरकारी आदेश की उड़ रही धज्जियां, सुबह से खुल रही शराब की दुकान

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के गोपालपुर देशी शराब की दुकान आए दिन सुबह से ही खोलकर धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है। सरकार के द्वारा शराब की दुकान सुबह दस बजे लेकर रात्रि दस बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है लेकिन मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र गोपालापुर देशी शराब की दुकान सुबह से ही खोलकर धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है। देशी शराब दुकान के मालिक का नाम दयाराम है। देशी शराब की दुकान के सामने सुबह से ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है और जाम पर जाम छलकाना शुरू कर देते जब इस मामले में मड़ियाहूं आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर जेपी पांडे से बात की गई कि शराब की दुकान खोलने का समय क्या निर्धारित है। उन्होंने बताया की शराब की दुकान सुबह दस बजे से रात्री दस बजे तक खोलने का आदेश है। उन्होंने बताया कि अगर सुबह दस बजे से पहले देशी शराब की दुकान खुल रही है जांच कराकर कार्यवाही कराई जाएगी।






