उत्तराखंडदेहरादून

आपदा पर PM की नजर: उत्तराखंड के हालात का जायजा लेने आज पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी

केदारनाथ के बाद सबसे अधिक तबाही, 1900 करोड़ की संपत्ति नष्ट — केंद्र से 5702 करोड़ की राहत राशि की मांग

जन एक्सप्रेस देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए देहरादून पहुंचेंगे। वे शाम 4:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों नेता राज्य के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करने के लिए रवाना होगे।

उच्चस्तरीय बैठक में लेंगे आपदा प्रबंधन का फीडबैक

सर्वेक्षण के बाद शाम 5 बजे देहरादून में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आपदा राहत, पुनर्वास और भविष्य की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की जाएगी। बैठक में राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

भारी तबाही: 1900 करोड़ की सरकारी संपत्ति को नुकसान

उत्तराखंड में इस साल केदारनाथ के बाद सबसे अधिक आपदाएं देखने को मिली हैं। बारिश और भूस्खलन के कारण कई गाँवों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, केवल सरकारी संस्थानों की ही लगभग 1900 करोड़ रुपये की संपत्तियाँ नष्ट हो चुकी हैं।

भू-धंसाव और वर्षा बनी चिंता का कारण

लगातार हो रही बारिश और भू-धंसाव से राज्य के कई हिस्सों में हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों का संपर्क टूट चुका है, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है। जनहानि के साथ पशुधन की भी बड़ी हानि हुई है।

राज्य सरकार ने केंद्र से मांगे 5702 करोड़

उत्तराखंड सरकार ने आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार से 5702 करोड़ रुपये की मांग की है। इससे पहले एक केंद्रीय टीम राज्य का निरीक्षण कर लौट चुकी है। अब प्रधानमंत्री के दौरे से उम्मीद की जा रही है कि राहत कार्यों में तेजी आएगी और विशेष वित्तीय सहायता स्वीकृत की जाएगी।

समीक्षा के बाद लौटेंगे दिल्ली

सभी कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी देर शाम दिल्ली लौट जाएंगे। उनके इस दौरे को आपदा राहत और पुनर्वास प्रयासों में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button