मोनोब्लॉक पर जबरन कब्ज़ा पूर्व दरोगा पर फौजदारी का आरोप, पीड़िता थाने में ठोकरें खाने को मजबूर

जन एक्सप्रेस/मड़ियाहूँ : जौनपुर उंचनीखुर्द गांव की रहने वाली जयदेवी ने अपने ही गांव के पूर्व दरोगा पतिराम पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र सौंपा है। पीड़िता का कहना है कि उसकी जमीन आराजी नं. 507 पर चल रहे सिविल विवाद में कोर्ट से स्टे आदेश प्राप्त होने के बावजूद विपक्षी जबरदस्ती दखल दे रहा है और खेती-बारी करने नहीं दे रहा।
जयदेवी के अनुसार, पूर्व दरोगा पतिराम उससे पुरानी रंजिश रखते हैं और आए दिन झगड़ा गाली-गलौज कर फौजदारी पर आमादा रहते हैं। पीड़िता ने बताया कि सरसों की फसल की सिंचाई के लिए लगाए गए मोनोब्लॉक पर पतिराम ने थाना मड़ियाहूँ पुलिस की मिलीभगत से कब्ज़ा कर लिया, जिससे उसकी खेती चौपट होने की नौबत आ गई है।
पीड़िता का गंभीर आरोप है कि शिकायत लेकर जब वह कोतवाली मड़ियाहूँ पहुंचती है तो पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उसे ही डांटकर भगा देती है। वह कहती है कि पतिराम के दरोगा पद से रिटायर होने की वजह से पूरा थाना उसका पक्ष ले रहा है।
जयदेवी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि विपक्षी को उसकी जमीन पर लगे मोनोब्लॉक को चलाने से रोकने और सिंचाई में बाधा डालने से सख्ती से मना किया जाए। साथ ही, यदि वह दुबारा अवरोध उत्पन्न करे तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।






