डीएफओ के नेतृत्व में नानपारा के रायगंज पहुंची वन विभाग की टीम
तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया जाएगा पिंजरा
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। नानपारा रेंज के रायगंज गांव में गत दिनों तेंदुए ने हमला कर एक बालिका को मौत घाट उतार दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रभागीय वन अधिकारी बहराइच ने आसपास के वन क्षेत्राधिकारी की टीम बुलाई है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए की तलाशी ली गई और अब तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है।
नानपारा रेंज के रायगंज गांव में प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच , उपप्रभागीय वनाधिकारी नानपारा, रेंजर अधिकारी नानपारा, रेंज अधिकारी अब्दुल्लागंज पंकज साहू, रेंज अधिकारी रुपईडीहा अतुल श्रीवास्तव की टीम ने तेंदुए के संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।
ग्रामीणों को बताया गया कि जब भी गांव से बाहर निकले तो झुंड में निकले और हथियारों से सुसज्जित रहे। प्रभागीय वन अधिकारी बहराइच ने बताया कि बहराइच ने बताया कि तेंदुए की ग्रामीण इलाकों में तलाश की गई है गन्ने और धान के खेत खंगाले गए हैं। फिलहाल तेंदुए का पता नहीं चला है। जिसके लिए अब पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है। शीघ्र तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।