देश
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपने चार दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगी जम्मू
जम्मू । पीडीपी की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज यानि शुक्रवार को अपने चार दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगी। इस दौरान महबूबा मुफ्ती पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा कोर ग्रुप और प्रमुख कार्यकर्ताओं से बैठकें भी करेगी।
वहीं जम्मू संभाग में पीडीपी की गतिविधियों व आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी। 15 अप्रैल को पीडीपी नेताओं की तरफ से इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भी महबूबा शामिल होंगी।
महबूबा मुफ्ती अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान ज्यादातर जम्मू शहर में ही रहेंगी और पार्टी की गतिविधियों को यहां बढ़ाने के लिए पार्टी नेताओं से चर्चा कर कई फैसले भी लेंगी।