टीवीएस शोरूम मालिक की हत्या में फरार चल रही पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय राजस्थान से गिरफ्तार
बुर्का पहनकर भागी थी आरोपी, जयपुर से आगरा जाते समय पकड़ी गई पुलिस के हत्थे

जन एक्सप्रेस लखनऊ:अलीगढ़ के हाई-प्रोफाइल टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रही पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय को आखिरकार 15 दिन की तलाश के बाद राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे जयपुर से आगरा जा रही एक बस से आज सुबह दबोच लिया।अधिकारियों के अनुसार, पूजा शकुन पांडेय अपने पति अशोक की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बुर्का पहनकर फरार हो गई थी। उसकी लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की और बस में यात्रा करते वक्त उसे पकड़ लिया।
अलीगढ़ पुलिस लाएगी पूजा को, होगी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के आदेश से पूजा को जल्द ही अलीगढ़ लाया जाएगा, जहां उससे हत्या की साजिश और अन्य पहलुओं पर गहन पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
अब तक दो शूटर जा चुके हैं जेल
इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस अब तक दो शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सूत्रों के अनुसार, अभिषेक गुप्ता की हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत कराई गई थी, जिसमें पूजा शकुन और उसके पति की भूमिका सामने आई है।
भेष बदलकर भागी थी पूजा, पुलिस को चकमा देने की कोशिश
गिरफ्तारी से बचने के लिए पूजा शकुन पांडेय ने भेष बदलकर बुर्का पहनने का सहारा लिया, जिससे वह पुलिस और खुफिया एजेंसियों को चकमा दे सके। लेकिन तकनीकी सर्विलांस और सूत्रों की सक्रियता के चलते वह पुलिस के जाल में फंस गई।
पूर्व महामंडलेश्वर और स्वयंभू हिंदू नेता पूजा शकुन पांडेय पहले भी विवादित बयानों और गतिविधियों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। लेकिन इस बार वह एक हत्या के गंभीर आरोप में पुलिस की रडार पर थीं।






