पूर्व विधायक का खेल खत्म! सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा हुआ रद्द

जन एक्सप्रेस/अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील के ग्राम अछौरा में सरकारी ज़मीन पर पूर्व विधायक और सपा नेता आनंद सेन यादव द्वारा किए गए अवैध कब्जे का खुलासा हुआ है। करीब छह बीघा राजकीय भूमि को फर्जी खतौनी एंट्री कर अपने स्कूल किसान विद्यालय कल्याणपुर किटवानी के नाम दर्ज करा लिया गया था, जिसे अब प्रशासन ने रद्द कर दिया है।
राजस्व अभिलेखों के मुताबिक यह भूमि श्रेणी-1 की राजकीय संपत्ति है। इस फर्जीवाड़े की रिपोर्ट चकबंदी अधिकारी सदर, अयोध्या ने उपसंचालक चकबंदी को भेजी थी।
2019 से जारी हो रहे थे नोटिस, नहीं दिया जवाब
पूर्व विधायक आनंद सेन को बार-बार कोर्ट से नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 2024 में फिर नोटिस जारी हुआ, जिसे उन्होंने उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में चुनौती दी।
हाईकोर्ट का सख्त रुख, जवाब देने का मिला आखिरी मौका
याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से डॉ. कृष्ण सिंह ने जोरदार पैरवी की। हाईकोर्ट ने आनंद सेन को एक सप्ताह में जवाब देने और सरकार को 10 दिन में प्रकरण का निस्तारण करने का आदेश दिया।
सरकार की सख्ती के आगे झुका दबंग नेता
आदेश के अनुपालन में डी.डी.सी. अयोध्या ने स्कूल की जमीन को फिर से सरकारी खाते में दर्ज कर लिया है। साथ ही खतौनी में फर्जी प्रविष्टि को श्रेणी एक राजकीय भूमि के रूप में अपडेट कर दिया गया है।






