पूर्व सांसद ने भलुहिया गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार से की मुलाकात
बलरामपुर में विगत दिनों एमएलके कॉलेज के टीचर्स कालोनी में निर्माणाधीन सरोवर में डूब कर मरे बच्चों के परिजनों से पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने भलुहिया गांव जाकर मुलाकात किया

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर: जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात के भलुहिया कोयलिहा गांव निवासी विवेक उपाध्याय के दो बेटों 14 वर्षीय सार्थक उपाध्याय व 12 वर्षीय पार्थ की बीते 29 मई को महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय के शिक्षक कालोनी स्थित तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने रविवार को मृतक भाइयों के पिता व स्वजन से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। बच्चों की असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा शांति की प्रार्थना की। पूर्व सांसद ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। यह ऐसा दर्द है, जिसे न तो कोई कम कर सकता है और न बांट सकता है। ईश्वर दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति और पीड़ित परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति दे। पूर्व सांसद ने मृत बच्चों के पिता विवेक से घटना की पूरी जानकारी ली। हर परिस्थिति में पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, अतुल तिवारी, पंकज मिश्र, विशाल यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।






