अहोरवा भवानी धाम में पूर्व सांसद व भारत सरकार में पूर्व केबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने किया पूजन
माँ अहोरवा धाम में की विशेष पूजा-अर्चना

जन एक्सप्रेस/सिंहपुर: अमेठी शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर अमेठी की पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं। लोकसभा चुनाव में हार के बाद यह उनका दूसरा दौरा है। इस दौरे ने न केवल उनकी धार्मिक आस्था को उजागर किया बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज कर दी।अपने कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने अमेठी की प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ अहोरवा भवानी धाम से की, जहाँ उन्होंने पूरे विधि-विधान से विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर वैदिक मंत्रों की गूंज से भक्तिमय वातावरण में डूब गया। आचार्य यज्ञ देव पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना संपन्न करवाई। उन्होंने बताया कि स्मृति ईरानी ने पूर्ण निष्ठा और भक्तिभाव से सभी अनुष्ठान पूरे किए। पूजा के उपरांत स्मृति ईरानी ने माँ दुर्गा से अमेठी सहित देश की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की।पूजन के बाद स्मृति ईरानी दुर्गन धाम और कालिकन धाम में भी दर्शन के लिए पहुंचीं। इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। दौरे के दौरान जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।गौरीगंज स्थित अपने आवास पर भी उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद वह लखनऊ होते हुए दिल्ली रवाना हो गईं।गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में चुनावी हार के बाद भी यहां की जनता से अपना रिश्ता बनाए रखा है। वह लगातार अमेठी के मंदिरों में पूजन सामग्री भेजती रही हैं और नवरात्र जैसे अवसरों पर स्वयं दर्शन-पूजन के लिए भी आती हैं। इस बार भी उनकी उपस्थिति ने एक ओर जहां धार्मिक माहौल को और गरिमामय बनाया, वहीं दूसरी ओर उनके दौरे ने क्षेत्र में सियासी सरगर्मी भी बढ़ा दी है।






