अपराधउत्तर प्रदेशबलरामपुरराजनीतिराज्य खबरें
बढ़ती जा रही है पूर्व सपा विधायक की मुश्किलें, एक करोड़ 20 लाख की संपत्ति जप्त
पूर्व विधायक पर की गई कार्रवाई में अब तक 115 करोड़ की संपत्ति की जा चुकी है कुर्क
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र उतरौला से पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी के ऊपर लगाए गए भूमाफिया एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई में मंगलवार को तहसील प्रशासन उतरौला द्वारा पूर्व विधायक की लखनऊ स्थित एक करोड़ 20 लाख रुपए की अचल संपत्ति जप्त की गई । पूर्व विधायक की अब तक 115 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्की जा चुकी है ।
जानकारी के अनुसार 28 जून को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी उतरौला स्वपनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना सादुल्लानगर बृजानन्द सिंह के नेतृत्व में जनपद बलरामपुर में भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 27 जून को जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा 27 अप्रैल 2022 को गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत भू- माफिया आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर व उसके परिजनो के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति स्थित सेक्टर 16 बी /03 वृन्दावन योजन संख्या 4 जनपद लखनऊ मे स्थित भूखण्ड कुर्क जब्त की गई।
जप्त की गई संपत्ति सेक्टर 16 बी /03 वृन्दावन योजन संख्या 4 जनपद लखनऊ मे स्थित भूखण्ड ( करीब 2200 वर्ग फीट) अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ 20 लाख रूपया है। इसके पूर्व में भी भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी गैंग की लगभग 114 करोड़ 67 लाख रूपया ( एक सौ चौदह करोड़ सड़सठ लाख रूपया ) की सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त कुर्क किया जा चुका है । कुर्की की कार्यवाही में उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर लखनऊ अविनाश रावत, उपनिरीक्षक रमेश दीक्षित थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर, व0उ0नि0 विनोद पाण्डेय थाना पीजीआई लखनऊ, म0उ0 शशिकला सिह थाना पीजीआई लखनऊ तथा लेखपाल शिवसागर पाल शामिल थे ।