हाईकोर्ट के आदेश पर रास्ते की ज़मीन से हटाए गए चार मकान

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर बरसठी क्षेत्र के कुसा गांव में शनिवार को हाईकोर्ट के आदेश पर रास्ते की भूमि पर बने चार मकानों को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। कार्रवाई का प्रभावित परिवारों ने जमकर विरोध किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार, कुसा गांव निवासी कमलाशंकर पुत्र लालता प्रसाद ने कई बार एसडीएम मड़ियाहू व जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए सरकारी रास्ते की भूमि खाली कराने की मांग की थी। शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने मामला हाईकोर्ट में उठाया। अदालत ने भूमि से कब्जा हटाने का आदेश दिया।
आदेश के अनुपालन में शनिवार को तहसीलदार मड़ियाहू राकेश कुमार सिंह, हल्का दरोगा अम्ब्रीश सिंह व राजस्व टीम मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचे और रामसिंह पुत्र कालु, उत्तम पुत्र राममनोहर, कमलाशंकर पुत्र लालता प्रसाद व शिवपूजन पुत्र भगवानदास के मकानों को गिरवाकर रास्ता खाली कराया।
मकान टूटते ही मचा कोहराम
जैसे ही मजदूरों ने हथौड़ा व कटर से मकानों को तोड़ना शुरू किया, वहां अफरातफरी मच गई। परिवार के लोग चिल्लाने लगे, महिलाएं व बच्चे रोते-बिलखते घरवालों से लिपट गए। शिवपूजन ने आरोप लगाया कि नापजोख गलत तरीके से की गई है और उनका मकान रास्ते की जमीन पर नहीं है। उन्होंने राजस्व विभाग पर विपक्षियों से मिलीभगत कर पैसा लेने का भी आरोप लगाया।






