उत्तराखंडदेहरादून

लगातार बारिश से नदियों में गाद, चार जल विद्युत परियोजनाएं बंद

यूपीसीएल को 679 मेगावाट बिजली की आपूर्ति ठप | वैकल्पिक इंतजाम से बिजली कटौती से बचाव

जन एक्सप्रेस देहरादून | बारिश बनी बिजली उत्पादन में बाधा, रात में चार प्रोजेक्ट बंद उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब बिजली उत्पादन पर भी दिखने लगा है। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक नदियों में गाद (सिल्ट) की मात्रा अचानक बढ़ने के कारण चार प्रमुख जल विद्युत परियोजनाएं अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ीं। इससे यूपीसीएल को मिलने वाली कुल 679 मेगावाट बिजली की आपूर्ति एक झटके में ठप हो गई।

कौन-कौन से प्रोजेक्ट बंद हुए, कितनी बिजली हुई प्रभावित

यूपीसीएल प्रबंधन के अनुसार:

छिबरो प्रोजेक्ट: रात 12 बजे से 2 बजे तक बंद – 200 मेगावाट प्रभावित

खोदरी प्रोजेक्ट: इसी अवधि में बंद – 90 मेगावाट प्रभावित

धरासूं प्रोजेक्ट: रात 12 बजे से सुबह 7:30 बजे तक बंद – 299 मेगावाट प्रभावित

मनेरी प्रोजेक्ट: रात 12 बजे से सुबह 8:30 बजे तक बंद – 90 मेगावाट प्रभावित

सिल्ट बढ़ते ही मशीनें बंद, सुरक्षा प्राथमिकता

यूजेवीएनएल ने बताया कि नदियों में अचानक गाद की मात्रा बढ़ने से टरबाइनों को नुकसान पहुंचने की आशंका होती है। इसी कारण बिजली परियोजनाओं को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद किया गया। जैसे ही सिल्ट की मात्रा सामान्य स्तर पर आती है, बिजली उत्पादन फिर से शुरू कर दिया जाता है।

बिजली नहीं गई, वैकल्पिक प्रबंध से यूपीसीएल की तत्परता

यूपीसीएल के निदेशक परियोजना अजय अग्रवाल ने कहा कि इन परियोजनाओं के बंद होने के बावजूद राज्य में किसी भी क्षेत्र में बिजली कटौती नहीं की गई। वैकल्पिक स्रोतों से तत्काल बिजली की व्यवस्था की गई और ग्राहकों को कोई असुविधा नहीं हुई। बारिश और गाद की स्थिति को देखते हुए यूजेवीएनएल और यूपीसीएल की निगरानी टीमें सतर्क हैं। मौसम विभाग से समन्वय कर लगातार निगरानी की जा रही है ताकि भविष्य में भी बिजली उत्पादन और आपूर्ति पर असर न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button