उत्तर प्रदेश

बंद पड़े घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

गाजियाबाद । थाना साहनी गेट परिषद बुधवार को घरों में रेकी करने के बाद चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 51 हजार रुपए नकद, एक तमंचा, दो चाकू तथा तथा चोरी किए गए सोने -चांदी के आभूषण व चोरी में प्रयुक्त लोहे की रोड बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह लोग साइकिल पर सवार होकर दिन में त्योहारों के आसपास कॉलोनी में जाकर रेकी करते थे। जिस मकान में ताला लगा होता था, उसे तोड़कर सामान चुरा लेते थे।

यह लोग साइकिल पर इसलिए रहते थे ताकि उन पर कोई शक न हो। पुलिस उपायुक्त नगर ने बताया कि अंकुर कुमार निवासी ए-40 अशोक नगर व अक्षय कुमार शर्मा निवासी बी-104 अशोक नगर के मकान से ताला तोड़कर चोरी किये गये जाने के सम्बन्ध में थाना सिहानीगेट पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था ।

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद टीम ने सीसीटीवी फुटेज ,मुखबिर की सूचना व लोकल इनपुट के आधार पर कामिल, चांद मोहम्मद,नूरूद्दीन व मेवाराम पुत्र मूलचन्द को चेकिंग के दौरान होली चाइल्ड चौराहा रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया गया है ।

पूछताछ पर अभियुक्त कामिल ने बताया कि उसने अपने साथी चांद मोहम्मद व नुरूद्दीन व अन्य साथियों के साथ चोरी करने के लिए गैंग बना रखा है। जो बन्द घरों को टारगेट करके दिन में चोरी करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button