उत्तराखंडपौड़ी

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष पद पर चार नामांकन

भाजपा से रचना बुटोला, कांग्रेस से दीपिका इष्टवाल मैदान में

जन एक्सप्रेस पौड़ी: पौड़ी जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। नामांकन जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसकी देखरेख एआरओ एवं मुख्य कृषि अधिकारी डा. वी.के. यादव द्वारा की गई।

अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। भाजपा की ओर से धौलकंडी सीट से जिला पंचायत सदस्य रचना बुटोला ने नामांकन किया।कांग्रेस की ओर से कोटा सीट से सदस्य दीपिका इष्टवाल अध्यक्ष पद की दावेदार बनीं। दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा अंतिम क्षणों तक गोपनीय रखी, जिससे राजनीतिक माहौल में उत्सुकता बनी रही।

उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में

उपाध्यक्ष पद के लिए कुल चार नामांकन हुए, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों के जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी दावेदारी पेश की: कुल्हाड़ सीट से महेंद्र राणा ,सिंगोरी सीट से चंद्रभानु बिष्ट ,अंदरोली सीट से नीलम कुमार ,चैधार सीट से आरती नेगी इनमें से कोई भी प्रत्याशी भाजपा या कांग्रेस के आधिकारिक घोषित प्रत्याशी नहीं हैं, जिससे समीकरण और दिलचस्प बन गए हैं।

नाम वापसी की प्रक्रिया मंगलवार को

मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वी.के. यादव ने जानकारी दी कि नाम वापसी की प्रक्रिया 12 अगस्त (मंगलवार) को संपन्न की जाएगी। इसके बाद ही अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

नामांकन प्रक्रिया के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच दिखाई दे रही है, जबकि उपाध्यक्ष पद को लेकर अंदरखाने जोड़तोड़ की रणनीतियाँ सामने आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button