कानपुरभ्रष्टाचारलापरवाहीशहर खबरेंहेल्थ
कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज में पाया गया फर्जीवाड़ा
85 साल के बजाय 58 साल की महिला का हुआ ट्रीटमेंट, मौत
जन एक्सप्रेस/कानपुर नगर।
शहर का जाना माना अस्पताल जिसे रीजेंसी के नाम से जाना जाता है। इस अस्पताल को सीजीएचएस यानी सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के पैनल से बाहर कर दिया गया है। अस्पताल में 85 साल की वृद्धा के कार्ड पर 58 साल की महिला का इलाज कर दिया गया। जब मुख्य सतर्कता आयोग ने इस मामले में जांच करने शुरू की तो आप सही पाए गए। इसके बाद अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई। रीजेंसी अस्पताल को सीजीएचएस पोर्टल 15 दिनों के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का समय दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक सीजीएचएस द्वारा जारी किए गए एक पत्र के अनुसार 21 दिसंबर 2018 को रीजेंसी सर्वोदय नगर में 85 साल की कमला देवी का सीजीएचएस कार्ड इलाज के लिए इस्तेमाल किया गया था। कार्ड का नंबर 45 17 562 था। एडिशनल डायरेक्टर सीजीएचएस डॉ किरण सिंह ने बताया कि सीजीएचएस में क्लार्क ने 85 साल की दादी के कार्ड पर 58 साल की एक दूसरी महिला का इलाज कर दिया था। इलाज के दौरान 58 साल की महिला की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
सीजीएचएस कार्ड पर किसी दूसरी महिला का इलाज की शिकायत कानपुर से सीबीसी (सेंट्रल विजिलेंस कमिशन) से की गई। सीवीसी ने इस मामले में जांच की तो धांधली पकड़ी गई। 85 साल की कमला देवी के कार्ड में उनकी फोटो नहीं लगी हुई थी। जबकि जिस महिला का इलाज हुआ उसकी उम्र 58 साल दर्ज की गई थी। इसी में सीवीसी द्वारा सीजीएचएस केसरिया रीजेंसी अस्पताल को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस भेजा गया। एडिशनल डायरेक्टर सीजीएचएस के मुताबिक अस्पताल को इसके लिए 20 दिन का समय दिया गया था। लेकिन अभी तक अस्पताल की ओर से कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है। इसके बाद 11 नवंबर की रात 12:00 बजे रीजेंसी अस्पताल को सीजीएचएस पैनल से बाहर कर दिया गया है।