निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र एवं जांच शिविर का हुआ आयोजन
116 मरीज का रजिस्ट्रेशन 32 मोतियाबिंद मरीजों का हुआ ऑपरेशन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाजार शुक्ल/अमेठी। विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा दारानगर लखासराय पंचायत घर परिसर में इंदिरा गांधी चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र मुंशीगंज समविंत से मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र उपचार एवं जांच शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया गया। शिविर में 116 मरीजों की जांच व 32 मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। कैंप सुबह शुरू हुआ। शिविर का आयोजन पंचायत मुखिया व ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया। शिविर में आंखों की जांच व लेंस प्रत्यारोपण किया गया।
कैंप मैनेजर कल्पना यादव डॉ राहुल कुमार व उनकी मेडिकल टीम की देखरेख में मरीजों की जांच की गई। शिविर में अंधता निवारण ऑपरेशन की दवाई आदि की व्यवस्था की गई।शिविर का आयोजन पंचायत मुखिया इंद्राज यादव प्रधान प्रतिनिधि मनोराज समाजसेवी सुंदर यादव यादव की देखरेख में किया गया। जिसमें आस-पास व दूर-दराज से आए 116 मरीजों की आंखों की जांच की गई तथा 32 मरीजों का मोतियाबिंद के लेंस लगाकर ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं 12 लोगों को चश्मा वितरित किया गया।
पंचायत मुखिया इद्रराज यादव ने कहा कि उनका उद्देश्य नि:स्वार्थ भाव से आम जनता की सेवा करना है। शिविर कैंप में नेत्र रोगियों का नियमित उपचार व जांच कराई गई। उन्होंने उपस्थित मरीजों को आंखों के रखरखाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में कैंप मैनेजर कल्पना यादव डॉ राहुल कुमार पूनम रजत गीता मौर्य रौनक यादव रुखसाना बानो महिमा पटेल पूजा तिवारी प्रीति पाल बी सीपीएम उदय राज यादव सहित चिकित्सक टीम मौजूद रही।