उत्तर प्रदेशउन्नाव
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कृष्णा वेलफेयर हेल्थ सेंटर द्वारा कराया गया

जन एक्सप्रेस/उन्नाव : शुक्लागंज स्थित कृष्णा वेलफेयर हेल्थ सेन्टर द्वारा एक्युप्रेशर विधि का स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमे हाथों और पैरो की नसों के द्वारा रोगी को उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई उसके बाद उन्हें एक मशीन पर खडा करके उनको मसाज दी गई। इस दौरान उनके पास ज्यादातर मरीज पेट, मधुमेह, और बीपी के आयें जिन्हे थिरेपी देकर आराम दिया गया। संस्था के डा. रेखा कुशवाहा ने बताया कि आज कल लोगो को ज्यादातर पानी की वजह से बिमारियों का शिकार हो रहे है। पानी को उबालकर, ठंडा कर ही पीने से हम बहुत सी बिमारियों से बच सकते हैं।






