
जन एक्सप्रेस/मनु शुक्ला/लखनऊ : चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज़ आज 19 फरवरी से होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जायेगा, जिसका पहला मैच आज दोपहर ढाई बजे से होस्ट नेशन पकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जायेगा। हाल ही में खेली ट्राई सीरीज में पाकिस्तान न्यूज़ीलैण्ड से शिकश्त पा के आ रही है। आइये देखते है, इस टूर्नामेंट में किसका पलड़ा कितना भारी है।
अपने टाइटल को पाकिस्तान डिफेंड कर पायेगा या नहीं
पाकिस्तान ही इस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैम्पियन भी है। लेकिन टीम के हालिया फॉर्म को देखते हुए इनकी स्थिति को मजबूत नहीं कहा जा सकता। पकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज़ बाबर आज़म आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है वही युवा धाकड़ ओपनर सैम अयूब इंजरी के चलते टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए है। यानि बल्लेबाजी में कुछ ख़ास दम नज़र नहीं आ रहा। वही गेंदबाज़ी में भी पेस बॉलर्स शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हरिस रउफ भी बीते एक साल से उस लय में नजर नहीं आये है। हालाँकि टीम के कप्तान मोहम्मद रिज़वान और उप कप्तान सलमान अली आघा बेहतरीन लय में चल रहे है, लेकिन सिर्फ दो ही खिलाड़ियों के भरोसे टीम टूर्नामेंट थोड़ी जीत सकती है। अब न स्थितियों में देखना ये है कि क्या पाकिस्तान अपने टाइटल को डिफेंड कर पायेगा या नहीं?
प्रमुख दावेदारों में से एक एक माना जा रहा है न्यूज़ीलैंड को
पिछले एक दशक से आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूज़ीलैंड एक ऐसी टीम रही है, जो लगभग हर बार फाइनल या फिर सेमी फाइनल्स तक जरूर पहुंची है। किस्मत का साथ न मिलने के कारण या कहे थोड़े कम प्रयासों के चलते ये टीम ट्रॉफी उठाने में नाकाम रहती है। और हर बार की तरह इस बार भी न्यूज़ीलैंड को प्रमुख दावेदारों में से एक एक माना जा रहा है। टीम के मेन बल्लेबाज़ केन विलियम्सन, रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स जैसे बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। टीम के नए कप्तान और स्टार आल राउंडर मिचेल सैंटनर हमेशा की तरह इस समय भी विकेट्स ले रहे है, और बल्ले से भी रन बना रहे है। हालाँकि तेज गेंदबाज़ी एक ऐसा डिपार्टमेंट है, जहाँ टीम को थोड़ा चिंता करनी होगी। कारण है , सीनियर बॉलर्स टीम साउदी और ट्रेंट बोल्ट का रिटायरमेन्ट। वैसे यंग बॉलर्स ने ख़ासा निराश नहीं किया है। लेकिन देखना ये होगा कि क्या ये टूर्नामेंट जिताने में प्रभाव डाल पाएंगे या नहीं।