वाराणसी

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे G20 डेलिगेट्स

वाराणसी :दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान दुनियाभर के कई बड़े नेताओं ने इस शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी. फिलहाल अब भले ही जी20 समिट का समापन हो गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इन दिनों G-20 के वित्त कार्य समूह की बैठक चल रही है, जिस दौरान विदेशों के कई मेहमान शहर में मौजूद हैं.

जिला प्रशासन की ओर से वाराणसी को न केवल पूरी तरह दुल्हन की तरह सजाया गया है, बल्कि मेहमानों के स्वागत में भी कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही. वहीं वाराणसी पहुंचे जी20 डेलिगेट्स ने बुधवार शाम विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखी. जिसको लेकर सभी मेहमान काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान विदेशी मेहमान विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के मनमोहक दृश्य को अपने कैमरे में भी कैद करते नजर आए .

रविदास घाट से दशाश्वमेध घाट पहुंचे मेहमान

G20 वित्त कार्य समूह की बैठक के लिए वाराणसी आए मेहमानों ने बुधवार शाम दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखी. सबसे पहले शाम के समय सभी विदेशी डेलिगेट्स रविदास घाट पहुंचे, जहां पर मौजूद आलीशान क्रूज़ पर सवार होकर सभी मेहमान दशाश्वमेध घाट पहुंचे. इस दौरान विदेशी मेहमानों ने तकरीबन 40 से 45 मिनट तक विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखी. इसके बाद सभी मेहमान काफी प्रसन्न नजर आए. गंगा आरती के मनमोहक दृश्य को विदेशी मेहमान अपने कैमरे में भी कैद करते और खुद की सेल्फी लेते नजर आए.

भव्य रूप में सजाया गया था घाट

विदेशी मेहमानों के आगमन को देखते हुए बनारस को पूरी तरह चमकाया दमकाया गया है. साफ सफाई के साथ-साथ लाइटिंग की भी व्यवस्था जगह-जगह देखने को मिल रही है. इस दौरान गंगा सेवा निधि की तरफ से दीपक और फूल मालाओं से दशास्वमेध घाट को सजाया गया था. विदेशी मेहमानों के आगमन के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

बता दें कि इस बार भारत ने जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया. दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर को जी 20 समिट की बैठकों का आयोजन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button