उत्तर प्रदेशपीलीभीतराज्य खबरें

पीलीभीत नगर पालिका में ‘कूड़ा घोटाला’, निजी जमीन पर कर दिया पटान

नगर पालिका की गड़बड़ियों में जुड़ा एक और अध्याय, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग

जन एक्सप्रेस/पीलीभीत: अब तक 2G घोटाला, कोयला घोटाला और चारा घोटाला सुना था, लेकिन पीलीभीत नगर पालिका ने तो ‘कूड़ा घोटाला’ करके एक कदम आगे बढ़ा दिया। नगर पालिका में घोटालों की गूंज अब आम हो चुकी है, और इस नए मामले में नगर पालिका अध्यक्षा डॉ. आस्था के संरक्षण में शहर के कूड़े से एक निजी जमीन का पटान कर दिया गया।

कूड़े के निपटारे की जगह निजी जमीन पर पटान
पीलीभीत शहर में रोजाना लाखों टन कूड़ा निकलता है, जिसे नियमों के अनुसार एमआरएफ सेंटर में लगी मशीनों के माध्यम से निस्तारित किया जाना चाहिए। लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। महंगी मशीनें महज दिखावे के लिए लगाई गई हैं, जबकि शहरभर का कूड़ा सरकारी गाड़ियों से पुरनपुर मार्ग स्थित ग्राम पंचायत बरहा की एक निजी जमीन पर डंप किया जा रहा है।

सरकारी संसाधनों से निजी संपत्ति का विकास, राजस्व को नुकसान
मामले की जांच करने पर पता चला कि पटान के लिए सिर्फ कूड़े का ही नहीं, बल्कि शहर में हो रहे नाले निर्माण और सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट और मिट्टी का भी इस्तेमाल किया गया। इसमें सरकारी जेसीबी मशीनों का उपयोग कर राजस्व को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। सूत्रों की मानें तो इस निजी जमीन के तार नगर पालिका के प्रभावशाली जनप्रतिनिधियों से जुड़े हुए हैं।

शहर में चर्चा का विषय बना घोटाला
कूड़े से पटान होने के कारण इलाके में भयंकर बदबू फैल रही है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। मामला अब शहर में चर्चा का विषय बन चुका है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। क्या इस घोटाले पर कोई कार्रवाई होगी, या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा? यह सवाल अब शहरवासियों के मन में उठ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button