आध्यात्मिक कार्यक्रमों को लेकर आयोजित हुई गायत्री परिवार की बैठक
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामसनेहीघाट-बाराबंकी। गायत्री शक्तिपीठ रामसनेहीघाट में रविवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट के सदस्यों की आयोजित बैठक में आगामी 6 नवंबर से 9 नवंबर तक होने वाले नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। साथ ही नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में ट्रस्ट मंडल के नवीनीकरण पर भी विचार विमर्श किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी डॉ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि गायत्री मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया जारी है जिसमें अभी बहुत कार्य होने है। मंदिर के सौंदर्यकरण का कार्य अक्टूबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही 6 नवंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में क्षेत्रीय लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित करने का प्रयास अगले माह से शुरू करते हुए गांव गांव जाकर लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ भी संपन्न होना है जिसके लिए यज्ञशाला का निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाएं भी संपन्न की जानी है। उन्होंने उपस्थित सभी ट्रस्टियों से अपील की कि वह अभी से ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट जाएं जिससे यह कार्यक्रम अपने उद्देश्य को पूरा कर सके।
नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में गायत्री परिवार ट्रस्ट का नवीनीकरण भी होना है। यहां बैठक के दौरान राना वीर सिंह, राकेश कुमार सिंह मुन्ना, डॉ माला त्रिपाठी,राम किशन,ज्ञानेंद्र सिंह, अशोक सराफ,रामबाबू मिश्र,सुरेंद्र सिंह एवं प्रदीप द्विवेदी मुख्य रूप से मौजूद रहे।