उत्तर प्रदेशकानपुर
घाटों का होगा कायाकल्प, सांसदों ने पर्यटन विकास को दी नई दिशा
दिशा समिति की बैठक में उठा पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण का मुद्दा, मुख्य विकास अधिकारी ने दिए सर्वेक्षण के निर्देश

जन एक्सप्रेस बिल्हौर। जनपद कानपुर के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले पर्यटन स्थलों को सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में पर्यटन विकास और घाटों के सौंदर्यीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।बैठक की अध्यक्षता मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं दिशा समिति अध्यक्ष अशोक कुमार रावत ने की। इस दौरान कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने जनपद के विभिन्न पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटन केन्द्र के रूप में स्थापित किए जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि कानपुर के कई स्थल ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के हैं, जिन्हें विकसित किए जाने से पर्यटन और स्थानीय रोजगार दोनों को नई दिशा मिल सकती है।वहीं शुभ्रांशु कटियार, मंडल अध्यक्ष (बिल्हौर ग्रामीण) ने आंकिन स्थित कोठी घाट, सन्ती गंगा घाट तथा अकबरपुर सेंग स्थित गंगाघाट के सुंदरीकरण की आवश्यकता पर बल दिया।इन प्रस्तावों पर कार्यवाही के लिए मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी स्थलों का स्थलीय सर्वेक्षण कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करें, और किए गए कार्यों की सूचना सांसदगण एवं समिति अध्यक्ष को अवगत कराएं। साथ ही आख्या की प्रति मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।दिशा समिति के इन निर्णयों से जिले के पर्यटन स्थलों को नया स्वरूप मिलने की उम्मीद है। प्रस्तावित कार्यों के पूरा होने पर कानपुर के घाट और धार्मिक स्थल न केवल पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता पाएंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और आस्था पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।






