रामनगर में ट्रैक्टर हादसे में किशोरी की मौत, परिजनों का शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग
मृतका के परिजन डीएम कार्यालय में धरने पर बैठे, शव के पोस्टमार्टम की की मांग

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट/रामनगर: चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित चहटा गांव में 13 मार्च 2025 को एक दर्दनाक हादसा हुआ। 13 वर्षीय किशोरी खुशी, जो रज्जी सिंह की पुत्री थी, अपने घर से खेत जाने के लिए ट्रैक्टर पर बैठी थी। अचानक ट्रैक्टर का थ्रेसर पलटने से खुशी ट्रैक्टर के नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, इस हादसे के बाद ट्रैक्टर के मालिक पंकज सिंह, जो मुंबई का रहने वाला है, पुलिस को सूचित किए बिना ही किशोरी के शव को दफना दिया।
डीएम कार्यालय में शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग
इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। इसके पहले भी परिजनों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर नाराज परिजन आज सोमवार दोपहर 12 बजे डीएम कार्यालय में धरने पर बैठ गए और शव के पोस्टमार्टम की मांग की। परिजनों का कहना है कि बिना पोस्टमार्टम के शव दफनाने से उन्हें न्याय नहीं मिला है, और वे चाहते हैं कि इस मामले में पूरी जांच की जाए।
किशोरी के परिजनों का आक्रोश, न्याय की गुहार
मृतका की मां और भाई ने सरकार और प्रशासन से न्याय की अपील की है। उनका कहना है कि यदि पोस्टमार्टम कराया जाता, तो घटना के सही कारणों का पता चलता। वे चाहते हैं कि इस हादसे की निष्पक्ष जांच हो और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।