उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
बीबीगंज बाजार गए 80 वर्षीय वृद्ध लापता

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बीबीगंज चौकी क्षेत्र के 80 वर्षीय वृद्ध मंगलवार को लापता हो गए। वे बीबीगंज बाजार में पैसा निकालने गए थे। तीन दिन बाद शुक्रवार को उनके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार बीबीगंज के रामपुर गांव निवासी गुरुदीन मंगलवार को अपने घर से निकले थे। उन्होंने परिवार को बताया था कि वे बीबीगंज बाजार में पैसा निकालने जा रहे हैं।
देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पुत्र राम जियावन ने बताया कि तीन-चार घंटे बीतने के बाद भी जब वो वापस नहीं आए तो परिवार ने हर संभव जगह खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नही मिला।
परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






