शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें छात्राएं : डॉ. मुखर्जी
महिला पीजी कॉलेज में प्राचार्या ने किया पोषण सप्ताह का शुभारंभ
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। शहर के महिला पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा बालिका हेल्थ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 1-7 सितंबर तक चलने वाले पोषण सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कालेज की प्राचार्या डॉ प्रिया मुखर्जी रहीं। उन्होंने समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
पोषण सप्ताह के पहले दिन पोषण,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को उक्त पोषण विषय पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई है और उनकी जिज्ञासा का समाधान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मनीषा खन्ना ने कहा कि आज के समय में असंतुलित खानपान से स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं बढ़ रही हैं। फास्ट फूड कल्चर ने लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित किया है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वे संतुलित आहार को अपनाने के साथ साथ व्यक्तिगत स्वच्छता,उत्तम मानसिक स्वास्थ्य एवं गुड टच, बैड टच के बारे में जागरूक रहें और लोगों को करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी सिंह ने नवजात के लिए स्तनपान की अनिवार्यता और उपयोगिता पर चर्चा की।कार्यक्रम को डॉ. सिद्धेश्वर उपाध्याय ने भी संबोधित किया एवं संचालन बालिका हेल्थ क्लब की प्रभारी डॉ अंकिता सिंह ने किया।
इस दौरान बालिका हेल्थ क्लब की प्रभारी उप प्रभारी डॉ गरिमा रॉय, सदस्य डॉ रूही तथा डॉ मनीषा खन्ना समेत महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएं उपस्थित रही।