उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी!

मुख्तार अंसारी की जब्त जमीन पर बने फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन शुरू, LDA की दो बड़ी आवासीय योजनाएं लॉन्च

जन एक्सप्रेस, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए यह फेस्टिव सीजन सौगात लेकर आया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अटल नगर और सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजनाओं की शुरुआत कर दी है। खास बात यह है कि डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने 72 फ्लैटों का भी रजिस्ट्रेशन अब शुरू हो गया है।

डालीबाग में बना मॉडल प्रोजेक्ट: 72 फ्लैट, कीमत सिर्फ 10.70 लाख रुपये से शुरू

LDA ने डालीबाग स्थित करीब 2,314 वर्गमीटर जमीन पर सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के अंतर्गत तीन ब्लॉकों में ग्राउंड प्लस थ्री फ्लोर के कुल 72 फ्लैट्स बनाए हैं। यह लोकेशन शहर के सबसे प्राइम इलाकों में से एक है — हजरतगंज, सिकंदरबाग, नरही, बालू अड्डा जैसे मुख्य पॉइंट्स महज 10 मिनट की दूरी पर हैं।फ्लैटों का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है और ये ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए उपलब्ध हैं। कीमत सिर्फ ₹10.70 लाख तय की गई है। यहां स्वच्छ जल आपूर्ति, बिजली, सुरक्षा और दोपहिया पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं मौजूद होंगी।

देवपुर पारा में अटल नगर योजना: 2,496 फ्लैट्स, लिफ्ट समेत तमाम आधुनिक सुविधाएं

दूसरी बड़ी योजना अटल नगर आवासीय योजना को देवपुर पारा में लांच किया गया है। यहां 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैट्स बनाए जाएंगे जिनमें:

1,832 फ्लैट्स – 1 BHK

664 फ्लैट्स – 2 BHK

इनका क्षेत्रफल 30 वर्गमीटर से 54.95 वर्गमीटर तक होगा और कीमत ₹9.82 लाख से शुरू है। यह योजना खासतौर पर अल्प आय व मध्यम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
सुविधाओं में लिफ्ट, पावर बैकअप, ग्रीन एरिया, किड्स प्ले जोन, पानी-बिजली की व्यवस्था और सुरक्षा शामिल हैं।

पंजीकरण प्रक्रिया और लॉटरी से होगा आवंटन

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन होगी, जो 4 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी।
पंजीकरण के लिए:

सामान्य श्रेणी को 5% पंजीकरण शुल्क देना होगा

आरक्षित वर्ग के लिए यह 2.5% होगा
फ्लैटों का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।

LDA की पहल: माफियाओं की जमीन पर अब बनेगा आम आदमी का घर

मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर अब आम आदमी का घर बन रहा है — यह एक प्रतीकात्मक बदलाव है जो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और जन-हितैषी विकास की दिशा को दर्शाता है।

फटाफट जानिए: क्या है खास इन योजनाओं में

योजना का नाम लोकेशन फ्लैट्स की संख्या कीमत विशेषताएं सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना डालीबाग 72 (EWS) ₹10.70 लाख प्राइम लोकेशन, सुरक्षा, जल-विद्युत ,अटल नगर योजना देवपुर पारा 2,496 (1BHK+2BHK) ₹9.82 लाख से लिफ्ट, पार्क, पावर बैकअप, सुरक्षा, आवेदन करने के लिए विज़िट करें: LDA की आधिकारिक वेबसाइट अंतिम तारीख: 3 नवम्बर 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button