उत्तर प्रदेशजौनपुर

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन को थाना कोतवाली

जन एक्सप्रेस / जौनपुर : जौनपुर थाना कोतवाली अन्तर्गत मछलीशहर पड़ाव क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जलजमाव हो गया, जिसके चलते एक युवती खुले नाले में बह गई। इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ कुस्तुभ के द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा जिला प्रशासन, नगर निगम, फायर ब्रिगेड एवं जनपदीय पुलिस बल की संयुक्त टीम को सक्रिय कर व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कराया गया, आज को दूसरे दिन भी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया, टीम द्वारा नाले व आसपास के क्षेत्र में व्यापक खोजबीन की जा रही है। इस दौरान स्थानीय लोगों एवं रेस्क्यू एक्सपर्ट्स की मदद भी ली जा रही है

पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू कार्य की निगरानी कर रहे हैं ,संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं तथा तथा युवती के परिजनों को हर सम्भव सहयोग व सहायता का आश्वासन दिया गया

रेस्क्यू कार्य में नगर पालिका, पीएसी फ्लड कम्पनी, फायर ब्रिगेड व पुलिस बल के जवान लगातार लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button