माटीकला को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार कर रही प्रयास: आरके श्रीवास्तव
कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने लोगों को किया जागरूक
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के छठवें स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में माटीकला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित माटीकला के लाभाथिर्यो को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। और शपथ ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम में मिट्टी के बर्तनों का निर्माण करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोग उपस्थित हुए, जिन्हें उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विगत पांच वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि माटी कला को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है।
जिससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है और पर्यावरण भी सुरक्षित हो रहा है। मिट्टी से बने बर्तनो को विदेशों मे भी काफी पसंद किया जाता है। विभाग के माध्यम से आप लोग आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। अपने गांव, क्षेत्र मे ही स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं। माटी कला का व्यवसाय करने वाले लोगों को सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है। इस मौके पर प्रजापति समाज के लाभार्थी व कार्यालय स्टाॅफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।