सरकार पेशेवर अपराधियों पर कर रही बुलडोजर की कार्यवाही : धर्मवीर प्रजापति
इटावा । दो दिवसीय दौरे पर इटावा पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गांधी जयंती के अवसर पर नुमाइश मैदान में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लेकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की बुलडोजर वाली कार्यवाही उन अपराधियों के खिलाफ की जा रही है जो आमजन को हानि पहुंचाते है सरकार की छवि खराब करते है। स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मंत्री धर्मवीर प्रजापति पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओ और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने गेस्ट हाउस पहुंचे
दो दिवसीय दौरे पर इटावा पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी के द्वारा नुमाइश मैदान में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लेकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा बुलडोजर की कार्यवाही पर सवाल उठाने पर कहा कि सरकार का बुलडोजर किसी गरीब और निर्दोष पर नहीं बल्कि आमजन को हानि पहुंचाने वाले और सरकार की छबि को खराब करने वाले पेशेवर अपराधियों पर चल रहा है।