उत्तराखंड

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और हिन्दू राष्ट्र घोषित करे सरकार

हरिद्वार । समान नागरिकता संहिता कानून के समर्थन में हरकी पैड़ी पर संतों ने एक दिवसीय सांकेतिक उपवास किया। इस दौरान संतों ने यूसीसी को पूरे देश में शीघ्र लागू करने की एक स्वर में मांग की।

इस अवसर पर म.म. स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। पूर्व की सरकारों की नीतियों के कारण भारत दुर्दशा की ओर बढ़ता गया। मोदी सरकार के आने के बाद देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि संताें का यह आशीर्वाद है कि प्रधानमंत्री मोदी दीर्घायु हों और लम्बे समय तक देश पर राज करें। अनुच्छेद 370 जैसे ज्वलंत मुद्दे को मोदी सरकार ने हटा दिया। राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है।

उन्होंने कहा किविपक्ष विलाप करता था कि अनुच्छेद 370 हटेगी और राम मंदिर बनेगा तो देश जल उठेगा, किन्तु देश में एक चींटी तक नहीं मरी। मोदी सरकार देश को विश्वगुरु बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग सम्प्रदायों के लिए अलग-अलग कानून हैं। जब देश सबके लिए एक है और देश में रहने वाले एक हैं तो सभी के लिए कानून भी एक ही होना चाहिए।

स्वामी प्रबोधानंद केन्द्र सरकार से मांग की कि तत्काल यूसीसी को लागू किया जाए, जिससे देश में समानता का भाव बन सके। उन्होंने कहा कि यूसीसी के बाद जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लागू किया जाना चाहिए। सरकार कहती है कि हम दो हमारे दो, किन्तु कुछ लोग हम दो हमारे चालीस का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया गया तो भारत को शीघ्र ही हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर विहिप की साध्वी प्राची ने यूसीसी को देश में शीघ्र लागू करने की मांग करते हुए उत्तराखण्ड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने इस कानून को लागू करने की पहल कर सराहनीय कार्य किया है। अब केन्द्र सरकार को भी इसे शीघ्र पारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को मोदी सरकार ही पूरा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button