उत्तराखंड
पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी सरकार: सुबोध उनियाल

देहरादून । कार्बेट टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत हुए बहुचर्चित पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण में हाई कोर्ट के सीबीआई जांच के दिए गए आदेश को सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं देगी। यह जानकारी वन मंत्री ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बुधवार को यहां विभागीय उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 8 जून को मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने 272 छात्र-छात्राओं को रोजगार दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश हित में भारतीय भेषज परिषद नई दिल्ली से चार राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में बी फार्मा की 80 सीटें मिली हैं।