राज्यपाल ने डॉ. नरेश चौधरी को किया सम्मानित
हरिद्वार । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्वों के साथ सामाजिक सेवा में भी समर्पित भावना से किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।
राज्यपाल ने कहा कि अपने मूल दायित्वों का निर्वहन प्रत्येक व्यक्ति करता है, परन्तु जो व्यक्ति अपने मूल कार्यों के साथ-साथ, सामाजिक सेवा में भी समर्पित है विशेष रूप से सम्मान की श्रेणी में आता है। डॉ. नरेश चौधरी इसके अच्छे उदाहरण हैं। इस प्रकार के सम्मानित होने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन मिलता है। इससे वह और अधिक सेवा भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित होकर हमेशा अग्रसर रहेगा। साथ ही अन्य लोगों को भी उत्कृष्ट कार्यों को करने की प्रेरणा मिलेगी।
इस दौरान पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने भी डॉ. नरेश चौधरी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं भी विगत वर्षों से डॉ. नरेश चौधरी द्वारा किये उत्कृष्ट कार्यों का गवाह हूं।