राजापुर में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
शहरी सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत नगर पंचायत राजापुर के विस्तारित क्षेत्र सहित राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्यासी उर्मिला वर्मा के द्वारा चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन के अवसर पर जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल व नारी शक्ति स्वरूपा रंजना बराती लाल पाण्डेय के द्वारा पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया ।
उद्घाटन अवसर पर जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि 2014 के पहले की महगाई व आज की महगाई जनता की कमर तोड रही हैं गरीब,असहाय,मजलूम अपनी रोजी रोटी किस प्रकार से चला रहा हैं और परिवार पालना मुश्किल हो रहा हैं चाहे रसोई गैस,डीजल,पेट्रोल और अनाजों की कीमतें आसमान छू रही हैं जिसमे गरीबों की थालियां अरहर की ताल से अछूती रह जाती हैं उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार गुंडई के बल पर शासन सत्ता हासिल करती हैं और विपक्ष की आवाजों को बंद करने के लिए सरकारी तंत्र का प्रयोग कर मुकदमों का भय दिखा कर मनमानी तरीके से शासन चला रही हैं जबकि जनतंत्र में विपक्ष को भी बोलने के अधिकार सविधान में मिले हैं ।
उद्घाटन अवसर पर नारी शक्ति स्वरूपा पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मऊ मानिकपुर विधान सभा की रंजना बराती लाल पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नारी मिशन शक्ति एक दिखावा हैं और आज भी उत्तर प्रदेश की नारियों की आबरू सुरक्षित नही हैं आएदिन महिलाए दरिंदगी का शिकार होती चली आ रही हैं 2014 के पहले नारियों की सुरक्षा पर दृष्टिपात करे तो मालूम होता हैं कि कांग्रेस सरकार में नारियों की आबरू सुरक्षित रहती थी आज की भाजपा सरकार में नारिया अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं उन्होंने उपस्थित महिलाओं, पुरुषों से अपील किया हैं कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी उर्मिला वर्मा को अपना अमूल्य मत देकर राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के हाथो को मजबूत करते हुए सांप्रदायिक ताकतों को हटाने के लिए सहयोग की अपील किया हैं ।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी उर्मिला वर्मा ने कहा कि नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र खटवारा, पराको, चिल्लीराकस, मझगांव तथा कस्बे के मतदाता जाति
सांप्रदाय को त्याग कर कांग्रेस पार्टी के हाथो को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से नगरीय व्यवस्थाएं होती है उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत,नाली,सड़के,उच्च शिक्षा की व्यवस्थाएं करने के लिए कृत संकल्पित हु ।
इस अवसर पर जिला सचिव भगवानदीन समदरिया,रज्जू प्रसाद फौजी,ब्लॉक अध्यक्ष कामता प्रसाद द्विवेदी ,अजय कुमार,लवकुश,दीपक ,विपिन,ओम प्रकाश,महेंद्र कुमार,आशीष मिश्रा, अपसार अहमद, गौरा देवी,साधना देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।