50 साल पुराने मशहूर खन्ना पेंट के दूसरे शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। पेंट के क्षेत्र में नामी गिरामी कंपनियों की विस्तृत श्रृंखला के साथ खन्ना पेंट्स के रेलवे स्टेशन रोड पर खुले नये शोरूम का भव्य शुभारंभ शहर के संभ्रांत लोगों को मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
मेसर्स खन्ना हार्डवेयर एंड पेंट्स के प्रोपराइटर शितान्शु खन्ना ने बताया कि बीते पचास वर्षों से चौक बाजार स्थित पुरानी दुकान पर हम पेंट संबंधी आवश्यकताओं के लिए शहर के लोगों की सेवा कर रहे हैं। इन पचास सालों में हमने अपनी मेहनत और ईमानदारी से ग्राहकों का जो विश्वास जीता है आज उसी ताकत के बल पर हम अपने नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ कर सके हैं। शहर में हम न सिर्फ बेहतर क्वालिटी, ओरिजिनेलिटी तथा बेहतर सेवा के लिए जाने जाते हैं बल्कि इन सब खूबियों के साथ उचित मूल्य पर पेंट संबंधी समस्त मेटेरियल के लिए हमें हमारे ग्राहक पसंद करते रहे हैं।
नये शोरूम पर हम एक ही छत के नीचे पेंट संबंधी सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के मकसद से काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही हमारी ताकत है। हम अपने ग्राहकों के विश्वास को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प हैं।
शोरूम शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ व्यापारीगण मुरारी लाल अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के महामंत्री सुशील भल्ला, मनोज मल्होत्रा, मुकेश मल्होत्रा, अमित मित्तल, प्रकाश मल्होत्रा, दीपेश अग्रवाल, बहराइच डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के महामंत्री सय्यद शफ़ात अली, बहराइच उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, एडवोकेट आलोक खन्ना, शिवम श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं इष्ट मित्र तथा शुभचिंतक उपस्थित थे।