राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में विज्ञान प्रदर्शनी और टीएलएम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्रों ने दिखाया नवाचार

जन एक्सप्रेस चित्रकूट /कर्वी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं शिक्षकों की टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, बांदा कोऑपरेटिव अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला समन्वयक विवेक सिंह और प्रधानाचार्या शशि कला मंचासीन रहे।
विद्यार्थियों को सफलता के लिए प्रेरित किया
जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि उसी के पीछे सफलता छिपी होती है। आज के विद्यार्थी ही भारत का भविष्य हैं।”
विज्ञान प्रदर्शनी में नवाचार की झलक
विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता दो वर्गों — जूनियर व सीनियर में आयोजित हुई।
सीनियर वर्ग में: प्रथम स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज बरगढ़ ,द्वितीय स्थान: जीजीआईसी कर्वी ,तृतीय स्थान: बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रथम स्थान: बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर ,द्वितीय स्थान: सरस्वती बालिका विद्या मंदिर लोढ़वारा, तृतीय स्थान: राजकीय हाई स्कूल भरतकूप निर्णायक मंडल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बरगढ़ और मानिकपुर के प्रधानाचार्य शामिल रहे।
टीएलएम प्रतियोगिता में शिक्षकों का शानदार प्रदर्शन
टीएलएम प्रतियोगिता में सभी विषयों में शिक्षकों को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
निर्णायक मंडल में डाइट के प्रवक्ता शिवलाल यादव, शिव प्रसाद कुशवाहा और दिव्यांग विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य रीमा पांडेय शामिल रहीं।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रदीप नारायण शुक्ला ने कुशलता से किया, जबकि नोडल अधिकारी लवकुश सिंह, प्रवक्ता जीआईसी घूरेटनपुर रहे।
जिला समन्वयक विवेक सिंह ने आए हुए अतिथियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के प्रति आभार प्रकट किया।






