हाथरस में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की भव्य भगवा बाइक रैली

जन एक्सप्रेस/हाथरस: हाथरस शहर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से रविवार को एक भव्य भगवा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व में निकली यह बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।
रैली के दौरान सैकड़ों बाइकें भगवा झंडों से सजी नजर आईं, जबकि “जय श्रीराम” और अन्य नारों से पूरा शहर गूंज उठा। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। युवाओं में खासा जोश देखने को मिला और पूरे कार्यक्रम में अनुशासन बनाए रखा गया।
रैली को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहा, ताकि यातायात और कानून व्यवस्था बनी रहे। आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। आयोजकों ने बताया कि रैली का उद्देश्य सामाजिक एकता, सांस्कृतिक जागरूकता और युवाओं को संगठित करना था।






