उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

महान शिक्षाविद डाॅ.के.एन सिंह का हुआ निधन

जन एक्सप्रेस/सुईथाकला: जौनपुर विकास खण्ड सुईथाकला क्षेत्र के अंतर्गत श्री गांधी स्मारक पीजी कॉलेज के हिन्दी विभाग के पूर्व एचओडी,प्रकांड विद्वान डॉ के एन सिंह अब इस दुनिया से अलविदा कह के लगभग 85 वर्ष की अवस्था में परलोक सिधार गए। वहीं प्रकांड विद्वान साहित्यि कार एवं उनके द्वारा हिंदी जगत में कई पुस्तकों को स्वरचित की रचना किया गया और जो वर्तमान समय में बीए, बीएड के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा अध्ययन किया जा रहा है। वहीं श्री गांधी स्मारक पीजी कॉलेज में प्रोफेसर रहते हुए कई छात्र एवं छात्राओं को पीएचडी डाक्टर की उपाधि से राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक के रूप में आशीर्वाद प्रदान करते हुए ज्ञान दिया। इसी क्रम में उनके बड़े सुपुत्र बयालसी इंटर कालेज जलालपुर के प्रधानाचार्य डा शैलेन्द्र सिंह , बीच के सुपुत्र जिला मलेरिया चिकित्सालय अयोध्या के डा धर्मेन्द्र सिंह , सबसे छोटे सुपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक डॉ शिवेंद्र कुमार सिंह के ऊपर से पिता का साया उठ गया और बड़े सुपुत्र डा शैलेन्द्र सिंह ने मुखाग्नि देते हुए अंतिम संस्कार राज घाट जौनपुर में किया। इसकी सूचना जब उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव को हुआ तब अपने गुरू डा के एन सिंह को स्मरण करते हुए उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसी क्रम में जनपद जौनपुर के भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह, गांधी स्मारक पीजी एवं इंटर कालेज के प्रबंधक हृदय प्रसाद उर्फ रानू सिंह,पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रणजित सिंह,प्रबंधक देवेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इसकी सूचना जब क्षेत्र वासियों को हुआ तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button