ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या कांड: 26 वर्षीय निक्की को पति व ससुरालियों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, इंसाफ की मांग में उबाल

जन एक्सप्रेस/ ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के सिरसा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 26 वर्षीय निक्की, जो पेशे से मेकओवर आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं, को दहेज की मांग पूरी न होने पर बेरहमी से पीटा गया और फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। घटना के समय उसका मासूम बेटा भी मौजूद था।
मरने से पहले निक्की की आखिरी पुकार
सूत्रों के मुताबिक, गंभीर रूप से झुलसने के बाद निक्की ने अपनी मां को फोन कर रोते हुए कहा – “मम्मी, ये लोग मुझे मार देंगे।” इसके बाद पड़ोसियों और बहन की मदद से उसे फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया, फिर दिल्ली के सफदरजंग रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
2016 में हुई थी शादी, छह महीने बाद शुरू हुआ दहेज का अत्याचार
निक्की और उसकी बहन कंचन, दोनों की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के दो भाइयों—विपिन और रोहित—से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो और अन्य सामान देने के बावजूद ससुराल पक्ष 35 लाख रुपये नकद की डिमांड करता रहा। आरोप है कि पति विपिन अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था।
कंचन ने बताया कि शादी के छह महीने बाद से ही दहेज प्रताड़ना शुरू हो गई थी। घटना की रात निक्की के साथ उसके सामने ही मारपीट की गई और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।
पति का इंस्टाग्राम पोस्ट: खुद को बताया निर्दोष
पुलिस के अनुसार, निक्की के पति विपिन भाटी को मुख्य आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी से पहले उसने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट लिखे। एक पोस्ट में लिखा – “दुनिया मुझे कातिल कह रही है निक्की, तू क्यों चली गई, क्यों मुझे छोड़ दिया? तेरे जाने के बाद मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है।”
विपिन के इंस्टा बायो में वह खुद को वकील बताता है।
वीडियो से खुली हैवानियत
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। एक वीडियो में विपिन को निक्की को बाल पकड़कर घसीटते हुए देखा जा सकता है। दूसरे वीडियो में निक्की पूरी तरह झुलसी हालत में सीढ़ियों से उतरती दिख रही है। उसके बेटे ने भी पुलिस को बताया – “पापा ने मम्मी को मारा, फिर लाइटर से आग लगाई।”
निक्की थी मेकओवर आर्टिस्ट, 49K इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
निक्की पेशे से मेकओवर आर्टिस्ट थीं। उन्होंने कई अवॉर्ड जीते और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फॉलोइंग थी। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 49 हजार फॉलोअर्स थे। उनकी बड़ी बहन भी इसी प्रोफेशन में है।
परिवार और समाज का गुस्सा, न्याय की मांग
मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कहा – “खून के बदले खून चाहिए।”
घटना के 24 घंटे बाद भी सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए थे, जिस पर स्थानीय लोगों और परिजनों ने कोतवाली का घेराव किया और एनकाउंटर की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो परी चौक जाम किया जाएगा। पुलिस के आश्वासन पर लोग फिलहाल शांत हुए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया है।
सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग
सोशल मीडिया पर हैशटैग #JusticeForNikki ट्रेंड कर रहा है। हजारों लोग निक्की के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। कई संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी और ज्ञापन सौंपा।
👉 यह खबर समाज में दहेज प्रथा की कड़वी सच्चाई को उजागर करती है। निक्की की मौत ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है – आखिर कब तक बेटियां दहेज की भेंट चढ़ती रहेंगी?






