जंगल में गश्त के दौरान पकड़ा गया गुजरात का तस्कर, जेल रवाना
गिरोह के अन्य सदस्यों की हो रही तलाश

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में जंगल में गश्त के दौरान डीएफओ की अगुवाई में टीम ने गुजरात निवासी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। वह जंगल में तस्करी के लिए रेकी कर रहा था। टीम ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। फरार अन्य साथियों की तलाश के लिए वाहन के साथ जंगल में वन विभाग की टीम जांच कर रही है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बाघ और तेंदुए के सुरक्षा के लिए रेड अलर्ट जारी है।
रेड अलर्ट के चलते वन कर्मी एसटीपीएफ और एसएसबी जवानों के साथ जंगल में गश्त कर रहे हैं। प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार और टीम के अन्य सदस्यों के साथ गस्त कर रहे थे। गश्त के दौरान एक संदिग्ध वन विभाग की टीम को देखकर भागने लगा। इस पर टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
डीएफओ ने बताया कि उसकी पहचान मयूरबाई पुत्र बच्चू बाई निवासी वनगढ़ थाना सागर जनपद सावरकांठा गुजरात के रूप में हुई है। रेंजर की तहरीर पर उसके विरुद्ध रेंज केस दर्ज किया गया है। डीएफओ ने बताया कि उसके अन्य साथी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में एसटीपीएफ और एसएसबी के जवान लगे हैं। उन्होंने बताया कि फरार साथियों की तलाश तेज कर दी गई है।
डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति तस्कर है। वह जंगल में वेश बदलकर रेकी कर रहा था। उन्होंने बताया कि उसके अन्य साथियों को पकड़ने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि किस कार्य के लिए गुजरात से यहां आए थे।