उत्तर प्रदेशगाजियाबादराज्य खबरें

मुरादनगर में पानी की टंकी निर्माण की शटरिंग गिरी , आधा दर्जन मजदुर घायल

जन एक्सप्रेस/ गाजियाबाद: गाजियाबाद की मुरादनगर स्थित उखलारसी शमशान घाट में शनिवार को निर्माणधीन पानी की टंकी पर लगी शटरिंग अचानक गिरने से अफरा तफरी का माहौल बन गया । पानी की टंकी की जब शटरिंग गिरी तब करीब 14 मजदूर काम कर रहे थे । शटरिंग गिरने से मलबे के नीचे लगभग 8 मजदूर दब गए । जिसके बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया । तत्काल नागरिकों द्वारा सूचना देने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू किया । पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी सीएचसी ले जाया गया । जहां से मजदूरों को गाजियाबाद स्थित संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल रेफर कर दिया गया । मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन टंकी पर काम चल रहा था । तभी शटरिंग टूटने और तेज आवाज के साथ शटरिंग सहित मलबा गिर गया। जिसके नीचे मजदूर आ गए । जिसमें से 8 मजदूरों को तुरंत अस्पताल भेजा गया फिलहाल 8 में से 7 मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । एक मजदूर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं , जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । उसका इलाज चल रहा है ।

हादसे में घायल मजदूर

* विनोद पुत्र नरपत उम्र 23 साल पटपड़ागंज बरेली, यूपी
* सत्येंद्र पुत्र पन्ना लाल उम्र 28 साल पटपड़ागंज बरेली, यूपी
* राहुल पुत्र मुन्नालाल , उम्र 22 साल सैजनी बदायूं, यूपी
* दिनेश पुत्र महेंद्र पाल 26 साल सानडी बदायूं, यूपी
* रिंकू पुत्र ओम शरण 24 साल सैजनी बदायूं, यूपी
* वीरेश पुत्र मानसिंह 22 साल बंदिया बरेली, यूपी
* आदेश पुत्र ओम शरण 20 साल सैजनी बदायूं, यूपी
* सूरजपाल पुत्र रामशरण 25 साल गोविंदपुर शाहजहांपुर, यूपी

उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी गाजियाबाद दीपक मीणा ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए घायलों को समुचित इलाज का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही दुर्घटना को लेकर अपार जिलाधिकारी विवेक मिश्र के नेतृत्व एक जांच कमेटी गठित करके जल्द जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल मामले पर पूरी नज़र रखने के साथ साथ घायलों की पूरी स्थिति पर नज़र रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button