वाहन चेकिंग के दौरान दो कारों से बरामद हुए पौने पांच लाख…
इटावा। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते जारी वाहन चेकिंग के दौरान दो कारों से तीन लाख 81 हजार रूपए बरामद हुए। उचित जवाब न मिलने पर दोनों की रकम जिला कोषागार में जमा कराए गए।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते 50 हजार रुपए की रकम से ज्यादा रकम ले जाने पर समुचित कारण बताना पड़ता है। इसके चलते सभी थाना क्षेत्रों में कड़ी सजगता से वाहन चेकिंग की जा रही है। पछायगांव थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल फोर्स के साथ वाहन चेकिंग में फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर के गांव घाघाऊ के रविंद्र की बोलोरो कार में एक लाख 49 हजार पांच सौ रुपए बरामद हुए। रविंद्र इस रकम का सही जवाब नहीं दे सका।
दूसरे मामले में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर प्रसाद फोर्स के साथ भरथना चौराहा के पास लक्जरी कार में सवार इसी क्षेत्र में पुरानी पीएसी गली के पास रहने वाले अंकुर यादव के पास से तीन लाख 31 हजार पांच सौ रुपए बरामद हुए। सही जवाब न मिलने पर दोनों की रकम जिला कोषागार में जमा करा दी गई है।